February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग

  

       नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार तड़के कपड़े के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग ने कहा कि उन्हें हरकेश नगर ओखला फेज 2 के पास 118 संजय कॉलोनी की एक फैक्ट्री में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद 18 दमकल गाडिय़ों को तुरंत सेवा में लगाया गया।
      दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक गर्ग ने कहा कि , आग अभी भी लगी हुई है और हम इसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
    दिल्ली दमकल सेवा प्रमुख ने बताया कि आग इमारत के बेसमेंट, ग्राउंड और पहली मंजिल के अंदर रुई, धागे और कपड़े के कचरे में लग गई। दमकलकर्मी पिछले पांच घंटे से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
  उन्होंने कहा, तीन मंजिला इमारत एक तहखाने के साथ लगभग 1200 वर्ग गज की दूरी पर है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
गर्ग ने पुष्टि की कि अब तक कोई हताहत या घायल नहीं हुअ

error: Content is protected !!