October 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

देश के जानेमाने पत्रकार रवीश का निधन, राष्ट्रपति कोविंद और PM Modi ने जताया शोक

 

देश के जानेमाने पत्रकार रवीश का निधन, राष्ट्रपति कोविंद और PM Modi ने जताया शोक

        नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन एक्सप्रेस के राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख रवीश तिवारी का निधन हो गया है। उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”नियति ने रवीश तिवारी को बहुत जल्दी ही हमसे छीन लिया। मीडिया जगत में उनके निधन से एक शानदार करियर और प्रतिभा का अंत हो गया। मुझे उनकी रिपोर्ट पढऩे में आनंद आता था और मैं समय-समय पर उनसे बात भी करता था। वह गहरी समझ रखने वाले और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके परिजनों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
                 वहीं राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, रवीश तिवारी के लिए पत्रकारिता एक जुनून था। उन्होंने इसे आकर्षक व्यवसायों पर चुना। उनके पास रिपोर्टिंग और तीक्ष्ण कमेंट्री के लिए एक गहरी आदत थी। उनका अचानक और चौंकाने वाला निधन मीडिया में एक अलग आवाज को दबा दिया। उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। 

         

For Ravish Tiwari, journalism was a passion, and he chose it over lucrative professions. He had an enviable knack for reporting and incisive commentary. His sudden and shocking demise silences a distinct voice in news media. My condolences to his family, friends and colleagues.

— President of India (@rashtrapatibhvn) February 19, 2022

वरिष्ठ पत्रकार विकास भदौरिया ने तिवारी के निधन की खबर ट्विटर पर साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, गंभीर पत्रकार, महान इंसान और मेरे प्रिय मित्र रवीश तिवारी का कल (शुक्रवार) रात निधन हो गया। अंतिम संस्कार सेक्टर-20, गुडग़ांव में आज दोपहर 3.30 बजे किया जाएगा।
error: Content is protected !!