February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

दिल्ली में पेट्रोल 104 तो मुंबई में 110 के पार, बढ़ती कीमतों से जनता परेशान

 

            नई दिल्ली। देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं। हर कोई इन बढ़ती कीमतों से परेशान है। देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है। आज यानी 10 अक्टूबर को लगातार छठे दिन देशभर में वाहन ईंधन के दामों में इजाफा किया गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यह पेट्रोल 30 पैसे जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। आलम यह है कि दिल्ली में पेट्रोल 104 रुपये जबकि मुंबई में 110 रुपये के पार चला गया है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में  पेट्रोल 103.84 रुपये से बढ़कर 104.14 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया जबकि डीजल  92.82 रुपये लीटर हो गया ,जो शनिवार को 92.47 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमतों में तेजी की वजह से घरेलू बाजार में वाहन ईंधन के दाम सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.12 रुपए प्रति लीटर और डीजल 100.66 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.80 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 95.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इशी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.53 रुपये प्रति लीटर व डीजल 97.26 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।
आप एक स्रूस् के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल स्रूस् सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  स्रूस् भेज सकते हैं। आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- क्रस्क्कढस्पेसझपेट्रोल पंप डीलर कोड। अपने इलाके का क्रस्क्क कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।
चार प्रमुख महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नी) में मुंबई में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा महंगा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 110 रुपये के पार निकल गया है। यहां पेट्रोल के दाम 109। 83 रुपये से चढ़कर 110।12 रुपये प्रति लीटर पहंच गए जबकि डीजल 100। 66 रुपये प्रति लीटर हो गया। कल यानी शनिवार को यहां डीजल ने शतक लगाया था।

error: Content is protected !!