March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

पंखे पर लटाका मिला अध्यापक का शव, पुलिस ने लिया कब्जे में

  

          अलीगढ़। कोतवाली इगलास के अलीगढ़ रोड स्थित मोहन नगर मैं किराये पर कमरा लेकर रह रहे निजी स्कूल के अध्यापक ने अंगौछे से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। इस सनसनी खेज घटना की जानकारी मकान के मालिक को देर सुबह हुई तो पुलिस को बुलाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह अध्यापक कमरे का दरवाजा खोला और कमरे प्रवेश किया तो देखा कि अध्यापक को शव पंखे पर लटाका हुआ था। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।।
    इगलास पुलिस के अनुसार इगलास कस्बा के अलीगढ़ रोड स्थित मोहल्ला मोहन नगर में प्रेम नारायण पाठक के मकान में 30 वर्षीय पवनेश पुत्र रामजीलाल निवासी भंगरा डेटा ने एक दिन पहले कमरा किराए पर लिया था। बताया जाता है वह किसी प्राइवेट स्कूल में अध्यापक था। प्रेम नारायण के अनुसार शनिवार की शाम को ही किराये पर रहने के लिए आया था। देर सुबह तक उसने झीने का दरवाजा नहीं खोला तो शक हुआ। ग्रह स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह अंदर जाकर दरवाजा खोला। युवक का शव कमरे में गमछा का फंदा बनाकर पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मृतक के स्वजन को दी गई। कोतवाल रवींद्र कुमार दुबे ने बताया कि युवक द्वारा खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। स्वजनों को भी अवगत कराया गया है। यदि उनके माध्यम से कोई तहरीर दी जाती है तो उसके आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी। विदित रहे कि मृतक पांच भाईयों में सबसे छोटा था। माता-पिता की पहले की मौत हो चुकी है। तीन वर्ष पहले शादी हुई थी लेकिन पत्नी साथ नहीं रहती। चर्चा है कि पत्नी के साथ न रहने और कोरोना काल में नौकरी जाने से आर्थिक तंगी के चलते युवक परेशान चल रहा था।

error: Content is protected !!