सिसवा बाजार-महराजगंज। गैस रिसाव से लगी आग में एक ब्यक्ति का गंभीर रूप से झुलसने तथा लाखों का नुकसान हो गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और लोगों के प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, इधर गम्भीर रूप से झुलसे राजकिशोर का कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बसुली फार्म निवासी 45 वषीय राजकिशोर मद्धेशिया जो अपने ही घर में किराने की दुकान भी चलाते है, उसकी पत्नी किसी काम से निचलौल गयी थी और बच्चे स्कूल गये थे, घर में वे अकेले थे, कि सोमवार की दोपहर किचेन में चाय बनाने गये, जब कि वहां पहले से ही गैस सिलेंडर में रिसाव हो रहा था और गैस पूरे किचन में फैला हुआ था, इस बात से अंजान राजकिशोर जैसे ही माचिस जलाया कि पूरे घर में आग पकड़ ली और राजकिशोर को अपने चपेट में ले लिय, ऐसे में आग की चपेट में आने पर राजकिशोर चिल्लाने लगे, आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुँचे और घर से बाहर निकाला, इधर घर में ही दुकान में किराने का समान होने के कारण आग भयंकर रूप धारण कर लिया। किसी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को फोन पर दे दी। मौके पर पहुँचे फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। गम्भीर रूप से झुलसे राजकिशोर को परिजन जिलाअस्पताल ले गये , जहा गम्भीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया जहा उनकी इलाज चल रहा है
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग