March 12, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव, डीएसपी और थानाप्रभारी घायलो

 

             रामगढ़/रांची । जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़कीपोना गांव में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई । ये घटना शनिवार शाम करीब सात बजे की है ।ग्रामीणों के पथराव में एक डीएसपी तथा थाना प्रभारी विपिन कुमार घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस की गाडिय़ों में तोड़ फोड़ की। कम से कम दो गाड़ी के शीशे पूरी तरह चकनाचूर हो गए हैं।
    रजरप्?पा थाना क्षेत्र के बड़कीपोना गांव में प्रशासन के रोक के बावजूद रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पुलिस ने रावण द?हन करने से मना किया । ग्रामीणों ने पहले पूछा कि रावण दहन से पुलिस को क्या दिक्कत है। इसपर थाना प्रभारी भड़क गए ।ग्रामीणों और पुलिस के बीच बहस होने लगी। इसी बीच पुलिस के एक जवान ने एक ग्रामीण को थप्पड़ जड़ दिया। इससे ग्रामीण भड़क गए और पथराव करने लगे।
   जैसे-जैसे अंधेरा घिरने लगा पुलिस ने रावण,मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले को अपने कब्जे में ले लिया। इसी बीच डीएसपी हेडक्वार्टर संजीव मिश्रा भी पहुंच गए। पुलिस का कहना था कि बिना प्रशासन की इजाजत के इस तरह का कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सकता।
   घटना में डीएसपी हेड क्वार्टर संजीव कुमार मिश्रा और रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार घायल हो गये। दोनों को इलाज के लिए अस्?पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की कई गाडिय़ों के शीशे भी टूट गये। बवाल बढ़ता देख पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्?दील कर दिया गया है। रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

error: Content is protected !!