November 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

डॉ अनिता की मारवाड़ी में लिखित सुन्दरकांड को CM Yogi ने सराहा

डॉ अनिता की मारवाड़ी में लिखित सुन्दरकांड को CM Yogi ने सराहा

      गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साहित्यकार डॉ अनिता अग्रवाल द्वारा मारवाड़ी भाषा में अनुदित ‘श्रीराम चरित मानस सुंदरकांड’ पुस्तक की सराहना की। शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात के दौरान डॉ अनिता अग्रवाल और उनके पति डॉ नरेश अग्रवाल ने इस नई पुस्तक की प्रथम प्रतियां सीएम योगी आदित्यनाथ को भेंट की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ अनिता के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि मारवाड़ी भाषी सामान्य जन को सुंदरकांड की कथा यात्रा कराने में यह पुस्तक सहायक होगी। डॉ अनिता बताया कि सीएम गोरक्षपीठाधीश्यर योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया कि वे स्वयं इस पुस्तक को पढ़ेंगे और अपनी प्रतिक्रिया भी देंगे। 

        संस्कृति पर्व प्रकाशन गोरखपुर द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक के बारे में हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता ने कहा कि परम पूज्य गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित इस शब्द विग्रह स्वरुप कथा काव्य को लेकर अनगिनत ग्रंथ लिखे और संपादित किए जा चुके हैं। यह कार्य अनेक भाषाओं में हुआ है। धरती के प्रत्येक मानव तक इस कथा गंगा को प्रवाहित करने के तरह तरह के माध्यम लोगों ने अपनाएं हैं। इसी में एक छोटी कोशिश है कि राजस्थान, गुजरात, हरियाणा समेत देश भर में फैले मारवाड़ी भाषा बोलने वाले परिवारों एवं नई पीढ़ी तक यह कथा पहुंचे।
error: Content is protected !!