महराजगंज। कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने आज महराजगंज जनपद में धुआंधार प्रचार किया, जिले में आज कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होनें भाजपा, सपा और बसपा पर जम कर प्रहार करते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।
प्रियंका गांधी ने कहा उत्तर प्रदेश के नौजवानों से कोई नहीं पूछता की जो भर्ती की प्रक्रिया है. उसमें भ्रष्टाचार क्यों आ गया. 30 सालों से प्रदेश में जाति धर्म के आधार पर राजनीति चल रही है. बसपा, सपा और भाजपा की सरकार को परखा बातें बहुत बड़ी-बड़ी हुईं, लेकिन प्रदेश का विकास नहीं हुआ. क्योंकि सारे दलों के नेता जान गए हैं कि वोट विकास के आधार पर नहीं मिलना है. यहां आकर पाकिस्तान, आतंकवाद और धर्म जाति की बात करते हैं. नौजवानों की कोई बात नहीं कर रहा. प्रधानमंत्री कई सालों बाद प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश में पधारे. उन्होंने एक मंच पर कहा कि उन्हें संज्ञान ही नहीं था कि उत्तर प्रदेश में छुट्टा पशुओं की समस्या है. दुनिया जानती है कि प्रधानमंत्री को सारी जानकारी मिलती है. लोग कहते हैं कि आप अंतरज्ञानी और सर्वज्ञानी हैं. लोग डरते हैं कि अपने कमरे में आप के खिलाफ कुछ कह दें, तो कोई उठाकर ले जाएगा और जेल में डाल देगा. आपको इतनी बड़ी समस्या के बारे में जानकारी ही नहीं थी।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग