February 3, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

हत्यारी मां: पहले गुगल पर सर्च किया फिर 3 महीने की बच्ची को डुबो कर मार डाला

 

हत्यारी मां: पहले गुगल पर सर्च किया फिर 3 महीने की बच्ची को डुबो कर मार डाला

         उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में दिल दहला देने वाला वाकया हुआ.यहां एक मां ने अपनी तीन महीने की बच्ची को पानी में डुबो कर मार डाला. बच्ची को कैसे मारें, इसके तरीके मां ने गूगल पर सर्च किए थे. मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये घटना उज्जैन के खाचरौद इलाके की है. यहां रहने वाले भटेवरा परिवार की तीन माह की बच्ची का शव पानी की टंकी में मिला था. शक बच्ची की मां पर था और शक सही निकला।
    12 अक्टूबर को हुए सनसनी खेज चर्चित हत्या कांड में साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 3 माह की बच्ची की ह्त्या करने वाली मां को गिरफ्तार किया है. ख़ास बात ये है कि हत्या से पहले बच्ची को डुबोकर मारने के तरीके मां गूगल पर सर्च करती रही. आखिऱकार 12 अक्टूबर को मां ने बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. सोशल मीडिया पर बच्चों को मारने के तरीके को खोजने की जानकरी हाथ लगते ही पुलिस ने मां को गिरफ्तार किया. हालांकि इससे पहले पति अर्पित, सास अनिता और ससुर सुभाष भटेवरा ने बच्ची की मां स्वाति पर हत्या का शक जाहिर किया था.
         एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि विरति 12 अक्टूबर दोपहर 1.20 से 1.40 बजे के दौरान घर में से गायब हुई थी.उस समय अर्पित घर के नीचे दुकान पर था. पिता कुछ समय पहले बाहर गए थे. घर में स्वाति और उसकी सास अनिता भटेवरा के अलावा कोई नहीं था. जांच की तो स्वाति शंका के घेरे में आ गई. पता चला कि उसने मोबाइल में 10 अक्टूबर को इंटरनेट पर सर्च किया था कि बच्ची पानी में कैसे डूबोकर मार सकते हैं.

error: Content is protected !!