December 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: SDM प्रमोद कुमार के स्थानांतरण पर बार एसोसिएशन नाराज, स्थानांतरण रोकने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

 

Maharajganj: SDM प्रमोद कुमार के स्थानांतरण पर बार एसोसिएशन नाराज, स्थानांतरण रोकने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

          निचलौल-महाराजगंज। निचलौल के उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार के स्थानांतरण को रोकने के लिए बार एसोसिएशन निचलौल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।
      बार एसोसिएशन निचलौल ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि ईमानदारी व कर्मठता एवं कर्तव्य परायणता को भ्रष्टाचार ने आखिर परास्त किया, सरकार की करनी और कथनी में काफी अंतर होने के कारण तहसील निचलौल जनपद महाराजगंज का अधिवक्ता संघ उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार के आकस्मिक स्थानांतरण से काफी दुःखी व सरकार के प्रति आक्रोशित हैं, बहुत दिनों के बाद तहसील निचलौल में एक राष्ट्रभक्त, कर्मठ एवं अपने कर्तव्यों के प्रति सजग तथा आम जनता के प्रति जागरूक नौजवान उप जिला अधिकारी के रूप में प्रमोद कुमार पीसीएस प्राप्त हुआ, परंतु अपने को जनप्रतिनिधि कहने वाले नेता क्षेत्र में फैले हुए तस्कर व ड्रग माफियाओं को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से अकारण शासन द्वारा अपना दबाव व प्रभाव बनाकर अचानक स्थानांतरण करा दिए हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार की कथनी व करनी में काफी अंतर है, मंच से भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार भ्रष्टाचार के प्रति उदासीन है, इससे आम जनमानस शासन के प्रति इस कृत्य से काफी संतुष्ट हैं, बार एसोसिएशन निचलौल आकांक्षाओं के अनुरूप सरकार से इस आकस्मिक स्थानांतरण उच्च स्तरीय जांच करने की मांग करते हुए स्थानांतरित उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार का स्थानांतरण तत्काल रोके जाने की मांग करता है, मुख्यमंत्री को पत्र भेजने के साथ ही अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन भी किया।
 

Maharajganj: SDM प्रमोद कुमार के स्थानांतरण पर बार एसोसिएशन नाराज, स्थानांतरण रोकने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

        इस दौरान बार एसोसिएशन निचलौल के अध्यक्ष गोमती प्रसाद उपाध्याय, मनोज राय, हरिश्चंद्र पांडेय, अविनाश केशरी, नवीन मिस्र, हरिराम शर्मा, गजेंद्र मिश्र,विजय तिवारी, प्रवीण पांडेय, ब्रम्हा सिंह, अभिमन्यु सिंह, अरविंद मिश्रा, दीनानाथ चौधरी, अशोक मणि आदि रहे।

error: Content is protected !!