February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ डांस करना पड़ा मंहगा, दो गिरफ्तार

  

         बलिया ।  थाना उभांव को सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ नाचने वाले दो व्यक्ति मिले हैं। उनके पास एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी मिला है।
    उप निरीक्षक अशोक कुमार मय हमराह के साथ मुखबिर की सूचना पर 25 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर तमन्चा के साथ नाचते हुए वायरल हो रहे विडियो से संबंधित अरविन्द कुमार गोड़ पुत्र अर्जुन प्रसाद गोड़ सा0 तुर्तीपार थाना उभांव जनपद बलिया और आकाश उर्फ फूकन यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी ग्राम तुर्तीपार थाना उभांव जनपद बलिया को ग्राम तुर्तीपार मोड़ बहद ग्राम तुर्तीपार के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद तमन्चा व दो अदद जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ । उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना उभांव जनपद बलिया पर क्रमशरू मु0अ0सं0 155/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 156/2021 धारा 3/25  आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के सिपुर्द किया गया।

error: Content is protected !!