March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

UP का एक ऐसा जू0हा0स्कूल जहां बच्चे पढ़ने नही खेलने जाते है, जाने आखिर कहां है यह स्कूल

UP का एक ऐसा जू0हा0स्कूल जहां बच्चे पढ़ने नही खेलने जाते है, जाने आखिर कहां है यह स्कूल

           सिसवा बाजार-महराजगंज। योगी सरकार सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को उठाने के भले ही प्रयास करे लेकिन अधिकारियों की मनमानी से सरकारी विद्यालयों की दशा खराब हो रही है, यहां तो एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, पिछले 8 माह से जू0हा0 स्कूल में कोई अध्यापक ही तैनात नही है ऐसे मे यहां पढ़ने वाले बच्चे सिर्फ खेलने के लिए ही स्कूल आते है और रसोईया खाना बनाती तो खा कर फिर वापस घर चले जाते हैं, अब इसे क्या कहेंगे। यह चौकाने वाला मामला है सिसवा विकास खण्ड के ग्राम किशुनपुर बगहीं का।
       मिली जानकारी के अनुसार सिसवा विकास खण्ड के ग्राम किशुनपुर बगही स्थित जू0 हाई स्कूल में तैनात अध्यापक का पिछले 8 माह पूर्व यानी फरवरी में स्थानांतरण हो गया, उसके बाद से अब तक किसी भी अध्यापक की तैनाती नही हुयी है, वही इस जू0 हा0 स्कूल का चार्ज बगल के एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दे दिया गया, ऐसे में चार्ज लेने वाले अध्यापक अपने विद्यालय पर बच्चों की पढ़ाते है, यहां कोई बच्चों को देखने वाला नही है, हालत यह है कि इस स्कूल में लगभग 30 बच्चे व बच्चियों का नामांकन है और वह स्कूल खुलने के समय अपना बैग लेकर चले आते है तो वही यहां तैनात दो रसोईया भी अपने समय से पहुंच कर खाना बनाने की तैयारी में लग जाती है, तो वही स्कूल आये बच्चे व बच्चियां कमरों में अपने बैग को रख कर खेलना शुरू कर देते है और मनमानी रूप से घंटों खेलने के बाद दोपहर में खाना खाते है उसके बाद फिर खेलना शुरू कर देते है, फिर स्कूल बन्द होने के समय बैग लेकर घर चले जाते है, यह कहानी एक दिन की नही बल्कि पिछले 8 माह से चल रही है।
        इस की जानकारी मिलने के बाद जब हमारे प्रतिनिधि जू0 हा0 स्कूल पहुंचे तो बच्चे गोली खेेल रहे थे, जब इनके खेल को कैमरे में कैद किया जा रहा था तो बच्चे भाग कर अपने कक्षा में चले गये।
  बच्चों व रसोईया से जब बात की गयी तो उन्होंने बताया फरवरी से ही यहां कोई अध्यापक तैनात नही है ऐसे में बच्चे क्या करें, कोई पढ़ाने वाला नही है इस लिए वह खेलते है और फिर घर चले जाते है।

error: Content is protected !!