March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: संविलियन विद्यालय चिउंटहा में अध्यापिका रहती है गायब, तैनात 5 बोर्ड पर नाम 4 का, क्या खेल है BSA साहब

Maharajganj: संविलियन विद्यालय चिउंटहा में अध्यापिका रहती है गायब, तैनात 5 बोर्ड पर नाम 4 का, क्या खेल है BSA साहब

 सिसवा बाजार-महराजगंज। प्रदेश सरकार एक ही परिसर में मौजूद प्रा0 विद्यालयों व जू0 हाई स्कूल को एक साथ यानी संविलियन विद्यालय के रूप मे संचालित कर रही है, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इस लिए तमाम प्रयास भी करती रहती है लेकिन जमीनी हालत कुछ अलग ही है, इस अधिकारियों की सेटिंग कहे या कुछ और कि चिउंटहा में दो अध्यापिका स्कूल खुलने के घंटों बाद तक नही पहुंची थी जब कि चर्चा इस बात की है कि एक तो देर से आती है लेकिन दूसरी अध्यापिका सैकड़ो किलोमीटर दूर रहती है और कभी कभी स्कूल आती रहती है और कोई अधिकारी उन पर कार्यवाही भी नही करता, इस बात का बल यहां इस लिए भी मिलता है कि अध्यापकों की जो सूची स्कूल में लिखी गयी है उसमें उनका नाम ही नही लिखा गया है, ऐसे कोई खेल को समझ भी नही सकता।
       बताया जाता है कि सिसवा विकास खण्ड के ग्राम चिउंटहा स्थित सविंलियन विद्यालय पर कुल 5 अध्यापक तैनात है, जिसमें 3 पुरूष व दो महिला अध्यापिका है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस विद्यालय पर एक महिला अध्यापिका तो स्कूल खुलने के घंटों बाद पहुंचती है लेकिन दूसरी अध्यापिका कभी कभी विद्यालय आती है क्यों कि यह किसी बड़े शहर में रहती है। ऐसे में 27 अक्टूबर यानी बुधवार को स्कूल खुलने के घंटों बाद तक दोनों महिला अध्यापिका विद्यालय पर मौजूद नही थी जब कि तीन अध्यापक बच्चों को पढ़ा रहे थे।
         अध्यापिकाओं के गायब रहने पर प्रधानाध्यापक अजय गुप्ता ने कहा आज समय से नही पहुुंची है हो सकता है लेट से आये।
यहां तैनात अध्यापक
1-अजय कुमार प्रधानाध्यापक
2-अजय बहादूर पाल शिक्षामित्र
3-कपिल देव शिक्षामित्र
4-संध्या यादव सहायक अध्यापक
5- सुरभी जैन  सहायक अध्यापक
विद्यााल के बोर्ड पर किसका-किसका नाम है दर्ज
1-अजय कुमार प्रधानाध्यापक
2-अजय बहादूर पाल शिक्षामित्र
3-कपिल देव शिक्षामित्र
4-संध्या यादव सहायक अध्यापक

Maharajganj: संविलियन विद्यालय चिउंटहा में अध्यापिका रहती है गायब, तैनात 5 बोर्ड पर नाम 4 का, क्या खेल है BSA साहब

        बोर्ड से क्यों सुरभी जैन का नाम है गायब
       सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक ऐसी महिला अध्यापिका इस विद्यालय में तैनात है जो कभी कभी ही विद्यालय आती है और अक्सर गायब रहती है, जिसका घर काफी दूर किसी बड़े शहर में बताया जाता है, यह तो जांच का विषय है कि कौन गायब रहता है, विद्यालय के बोर्ड पर सुरभी जैन का नाम नही दर्ज है, ऐसे में अगर कोई जांच करने आता है तो वह दर्ज नाम को पढ़ कर यह नही समझ सकता कि कोई सुरभी जैन भी यहां तैनात है।
 

error: Content is protected !!