March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

किसान विरोधी योगी सरकार की नीति और नीयत में खोट है: प्रियंका गांधी

         लखनऊ । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खाद संकट की आड़ में उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि किसान विरोधी रवैया अपनाने वाली योगी सरकार की नीयत और नीति दोनो में खोट है।
     श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया  किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं। किसान फसल उगाने की तैयारी करे, तो खाद नहीं। खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के दो किसानों की मौत हो चुकी है लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है। इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है।
      इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने भी खाद संकट पर सरकार को घेरा था। गौरतलब है कि प्रदेश में फौरी खाद संकट को लेकर बुंदेलखंड समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में किसान बेहाल है। खाद के लिये किसान लंबी कतारों में घंटो खड़े रहने को मजबूर है। इस दौरान ललितपुर समेत दो स्थानों पर किसानों की जान गयी है।

error: Content is protected !!