March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: सिसवा में वार्डवासियों ने किया सड़क जाम, नालियों के पानी की समस्या से परेशान है वार्डवासी

 

       सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगरपालिका अंतर्गत जैनी छपरा मस्जिदिया टोला के पास आज सुबह से ही लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है, क्योंकि पिछले लगभग 3 महीने से नालियों का पानी सड़कों पर बह रही है और लगातार सूचना देने के बावजूद नगर प्रशासन का ध्यान उधर नहीं जा रहा है, ऐसे में उग्र होकर वार्ड के लोगों ने सड़क जाम कर दिया है, नगर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जा रहे थे।

      बताते चलें कि सिसवा नगर पालिका अंतर्गत जैनी छपरा मस्जिदिया टोला में नालियों के पानी निकासी की समस्या काफी पुरानी है लेकिन लगभग 3 माह पहले नगर पालिका की पेयजल की सप्लाई की पाइप लाइन फट गई ऐसे में जो पहले से ही नाली के पानी की निकासी की समस्या से जूझ रहे थे उसमें आग में घी का काम किया और सड़कों पर पानी आने लगा, सड़क तालाब के रूप में बनने लगे, जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होने लगी, लोग गिरने लगे, इस बात की जानकारी राजन विश्वकर्मा सहित तमाम वार्ड के लोगों ने नगर पालिका प्रशासन को दिया लेकिन नगर पालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा था जिससे नाराज होकर आज शुक्रवार की सुबह से ही वार्ड के लोगों ने राजन विश्वकर्मा के नेतृत्व में सड़क को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और नगर पालिका प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
 

    सड़क जाम करने वाले लोगों का कहना है कि जब तक इसका निदान नहीं किया जाएगा तब तक हम धरने से नहीं उठेंगे और सड़क जाम रहेगी।

टूटी नाली में गिरने से एक युवक की दो उंगली कट गई
      जहां आज सड़क जाम कर आंदोलन हो रहा है वही 2 दिन पूर्व रात में एक युवक अपनी बाइक लेकर गिर गया इससे हाथ की दो उंगलिया कट कर अलग हो गई।
कैसे रखी जाएगी लक्ष्मी मां की मूर्ति  
    जहां नालियों के पानी की निकासी की समस्या को लेकर प्रदर्शन हो रहा है वही बगल में मां लक्ष्मी की प्रतिमा रखी जाती है ऐसे में वहां के लोगों का कहना है कि जिस तरह नालियों की पानी सड़कों पर जमा है ऐसे में कैसे हम मां लक्ष्मी की प्रतिमा को रख पाएंगे यह सवाल खड़ा हो गया है।
error: Content is protected !!