October 28, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj: हनुमान महोत्सव व सम्मान समारोह के पहले दिन भक्ति गीतों पर झूमें लोग

 

Maharajgamj: हनुमान महोत्सव व सम्मान समारोह के पहले दिन भक्ति गीतों पर झूमें लोग

          सिसवा बाजार-महराजगंज। निचलौल विकास खण्ड के ग्राम पैकौली कला में हनुमान महोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पहले दिन भक्तिय गितों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, इस दौरान तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
        बताते चले पैकौली कला में पिछले कई सालों से दो हनुमान महोत्सव व सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में जहां भक्ती के साथ-साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है और दंगल का भी आयोजन होता है, जहां दूर-दूर से गायक गायिका के साथ ही दंगल मे ंभाग लेने के लिए पहलवान आते है, ऐसे मे दो दिनों तक यहां बड़ा मेला भी लगता है।
   

Maharajgamj: हनुमान महोत्सव व सम्मान समारोह के पहले दिन भक्ति गीतों पर झूमें लोग

      इसी क्रम में हनुमान महोत्सव व सम्मान समारोह के पहले दिन बिहार से आये कलाकार डी आनंद, संगीत आनंद व भारती कुमारी ने अपने भक्तिमय गीतों से सबको झूमने को मजबूर कर दिया, इस के बाद बिहार से ही आये कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये।
      सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्वघाटन बिहार से आये बाबा बालक दास महाराज ने फिता काट कर किया।

Maharajgamj: हनुमान महोत्सव व सम्मान समारोह के पहले दिन भक्ति गीतों पर झूमें लोग

      इस दौरान पंडित अवधेश चौबे, सोमनाथ चौरसिया, डॉ पंकज तिवारी, ई0 आरके मिश्रा, राधेश्याम मौर्य, गिरीश चन्द पांडे सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे, इन्हे महोत्सव के आयोजक राधेश्याम पांण्डेय व रितेश पाण्डेय द्वारा सम्मानित भी किया गया।

error: Content is protected !!