March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

मदरसा जामिया रिजविया नूरुल उलूम में नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न

     

मदरसा जामिया रिजविया नूरुल उलूम में नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न

     महराजगंज। मदरसा जामिया रिजविया नूरुल उलूम सिविल लाइन में आज शुक्रवार को कक्षा 03 के छात्र एवं छात्राओं की नेशनल अचीवमेंट सर्वे वर्ष 2021की परीक्षा कराते हुए उ0 प्र0शासन द्वारा नामित परीक्षक डॉक्टर जमील अरशद साहब एवं अरुण शाही डायट प्रवक्ता महराजगंज के निगरानी में शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराया गया, मौके पर राजेश मिश्रा आब्जर्वर भी उपस्थित रहे ।
   इस दौरान मदरसा प्रधानाचार्य जनाब मोहम्मद मोइनुद्दीन कादरी साहब के अतिरिक्त सैफुददोजा ,मोहम्मद शहाबुद्दीन, अख़्तर हुसैन, सदरे आलम , हामिद रज़ा, अमजद अली, अहमद सईद, कारी मोहम्मद जावेद, शराफत अली एवं असलम खाँ लिपिक सहित सभी मदरसा शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!