February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

खबर का हुआ असर: चलेगी गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन, जाने कबसे चलेगी और क्या है टाइम

   

खबर का हुआ असर: चलेगी गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन, जाने कबसे चलेगी और क्या है टाइम

           सिसवा बाजार-महराजगंज। गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेनों के संचालन न होने की खबर UP ONE INDIA ने चलायी थी, खबर का असर भी हुआ, जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार अब इस रेल मार्ग एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलने जा रही है ,ऐसे में गोरखपुर से व्यापार व आने जाने वालों को राहत मिलेगी।
    बताते चले गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर कुल 6 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के साथ कई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता था लेकिन कोरोना काल शुरू होते ही सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया, स्थिति सुधरी तो एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कोविड स्पेशल कर शुरू किया गया, ऐसे मे एक्सप्रेस ट्रेनों में बिना सीट रिजर्ब के कोई यात्रा नही कर सकता, फिर सालों बाद एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया गया जो सुबह गोरखपुर से चलती है और फिर रात को वापस गोरखपुर पहुंचती है ऐसे में इस क्षेत्र के लोगों का व्यापार का केन्द्र गोरखपुर होने से इस पैसेंजर से कोई फायदा नही मिलता और ज्यादा किराया देकर बस से गोरखपुर जाना पड़ता है, वही रेलवे स्टेशन के आसपास के दुकानदार पैसेंजर ट्रेनों के संचालन न होने से कोई यात्री रेलवे स्टेशन की तरफ आते ही नही ऐसे में इन दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो चुका है।
       इस रेल मार्ग पर UP ONE INDIA ने खबर चलायी थी, खबर का असर हुआ और जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार 22 नवम्बर से इस रेल मार्ग पर एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलने जा रही है, यह पैसेंजर ट्रेन नरकटियागंज से ट्रेन नम्बर 05449 सुबह 5.40 बजे चलेगी और सिसवा बाजार में 8.06 मिटन पर व गोरखपुर 10.15 बजे पहुंचेगी, वही गोरखपुर से ट्रेन नम्बर 05450 शाम 18.05 बजे चलेगी और सिसवा बाजार में 19.58 बजे व नरकटियागंज में 22.37 बजे पहुंचेगी।
       इस पैसेंजर ट्रेन के संचालन से गोरखपुर से व्यापार करने वालों के साथ ही अन्य यात्रियों को काफी सहुलियत मिलेगी।

error: Content is protected !!