March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

सिसवा में निकली श्री साईं बाबा व राधा कृष्ण की शोभा यात्रा, जयकारे से गुंजा नगर

       

सिसवा में निकली श्री साईं बाबा व राधा कृष्ण की शोभा यात्रा, जयकारे से गुंजा नगर

     सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर स्थित श्रीरामजानकी मन्दिर में स्थापित श्री साईं बाबा व राधा कृष्ण के स्थापना दिवस पर आज गुरूवार को भव्य व आकर्षक झांकियों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी, जो समाचार लिखे जाने तक नगर के प्रमुख मार्गो से हो कर गुजर रही थी।

सिसवा में निकली श्री साईं बाबा व राधा कृष्ण की शोभा यात्रा, जयकारे से गुंजा नगर

      श्री राम जानकी मन्दिर परिसर से आज गुरूवार को श्री साईं व राधा कृष्ण की झांकियों को सजाकर शोभा यात्रा प्रारंभ की गई, जो अमरपुरवा, गोपाल नगर, रेलवे स्टेशन रोड, फलमंडी, प्रेम चित्र मंदिर, सब्जी मंडी होते हुये मंदिर में पहुंचेगी, शोभा यात्रा में महिलायें व पुरुष साईं बाबा व राधा कृष्ण के जयकारे व भजनों पर थिरक रहे थे।
      आज निकली शोभा यात्रा में सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल,लालजी सिंह, बैजनाथ सिंह, सोमनाथ चौरसिया, मनोज केसरी एडवोकेट, अनूप जायसवाल, शैलेश सुल्तानियां, अश्वनी रौनियार, विजय शर्मा,, विजय जायसवाल, कन्हैया सोनी, बैजनाथ रौनियार, जितेंद्र वर्मा, कुलदीप सोनी, अश्वनी वर्मा, दिनेश सोनी, कृष्णमुरारी सिंह, संजीव सोनी, सत्यदेव केसरी सहित सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे।

error: Content is protected !!