February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

पत्रकार अविनाश झा के निर्मम हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कैंडिल मार्च निकाला

 

पत्रकार अविनाश झा के निर्मम हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कैंडिल मार्च निकाला

            मधेपुरा। प्रखंड मुख्यालय में पत्रकार अविनाश झा के निर्मम हत्या के विरोध में पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कुमारखंड प्रखंड अध्यक्ष मो. मुजाहिद आलम के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाल कर रोष जाहिर किया। आक्रोश पूर्ण कैंडल मार्च में शामिल पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर सरकार के नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज देश के चौथे स्तंभ पत्रकार बिहार में असुरक्षित महसूस करते हैं। लोगों ने पत्रकार की हुई निर्म्मम हत्या में शामिल अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करतेे हुए कठोर से कठोर सजा देने की मांग की है।
     इस मौके पर हिंदुस्तान संवाददाता आशीष ठाकुर, दैनिक भास्कर संवाददाता बैजनाथ प्रसाद, जेके न्यूज संवाददाता शाहिद हुसैन, इमरान आलम, जयराम कुमार,रंजीत कुमार उर्फ राज, संगम कुमार,जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार, रवि कुमार सिंह,ललन यादव,रब्बान आलम, आरजेडी प्रखंडध्यक्ष अरुण कुमार, अशोक कुमार यादव ,ललटू यादव ,सौरभ कुमार, राकेश कुमार, शेर सिंह समेत  अन्य लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!