नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी खत्म भी नहीं हुई कि देश में फंगस के एक नए और खतरनाक स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है। फंगस के नए स्ट्रेन का मामला राजधानी दिल्ली में मिला है। दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमनरी डिजिज से पीड़ित दो मरीजों में एस्परगिलस लेंटुलस की पुष्टि की है। चिंता की बात तो ये है कि तमाम कोशिशों के बाद भी फंगस के नए स्ट्रेन से संक्रमित दोनों मरीजों को बचाया नहीं जा सका और दोनों की इलाज के दौरान ही मौत हो गई।
एस्परगिलस लेंटुलस दरअसल, एस्परगिलस फंगस की ही एक प्रजाति है जो फेफड़ों को संक्रमित करता है। फंगस के बाकी स्ट्रेन की तुलना में इसमें मृत्यू दर काफी अधिक होती है क्योंकि यह फेफड़ों को संक्रमण करता है। विदेश के देशों में इस तरह के मामले सामने आए हैं, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि भारत में इस नए स्ट्रेन की यह पहली घटना हो सकती है। फंगस के इस नए स्ट्रेन को पहली बार साल 2005 में चिकित्सा साहित्य में जिक्र किया गया था।
इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी में छपी केस रिपोर्ट के अनुसार जिन दो मरीजों में फंगस के इस नए स्ट्रेन का पता चला है उसमें एक की उम्र 50 से 60 साल थी, जबकि दूसरी मरीज की उम्र 45 साल से कम थी। पहले वाले मरीज का शुरुआती इलाज किसी प्राइवेट अस्पताल में हो रहा था, लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ तो वहां से एम्स के लिए रेफर कर दिया गया था।
मरीज को इंजेक्शंस दिए गए, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इंजेक्शन देने के बाद भी लगभग एक महीने तक मरीज की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ और अंत में मौत हो गई। वहीं, दूसरे मरीज को बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत के बाद एम्स के इमरजेंसी में लाया गया था। इस मरीज को इजेक्शन दिया गया लेकिन पहले की तरह इसके ऊपर भी कोई असर नहीं हुआ। लगभग एक हफ्ते बाद शरीर के कई अंग काम करने बंद कर दिए और मरीज की मौत हो गई।
हाल ही में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देशभर में बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के मामला सामने आए थे। ब्लैक फंगस के मामले सबसे ज्यादा उन मरीजों में सामने आए थे जो पहले से डायबिटीज के मरीज रहे और कोविड-19 से ठीक होने के बाद इस बीमारी से संक्रमित हो गए। समय पर इलाज मिल जाने की वजह से अधिकतर मरीज ठीक भी हो गए, जबकि कुछ की हालत काफी गंभीर हो गई थी।
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट