February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 10,549 नए मामले, 488 की मौत

     

    नई दिल्ली । देशभर में कोरोना संक्रमण के उतार चढ़ाव के बीच नए वैरिएंट चिंता पैदा करते नजर आ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों व नए मामलों में बढ़ोततरी दर्ज की गई है। हालांकि इस दौरान 9,868 मरीजों के ठीक होने से राहत की खबर भी लगातार आ रही है।
     केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 10,549 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 488 लोगों की जान चल गई। हालांकि इस दैरान 9,868 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। अब तक देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,39,77,830 तक पहुंच गई है। जबकि सक्रीय मामलों में भी लगातार गिरावट आ रही है और फिलहाल देश में 1,10,133 सक्रीय मरीज हैं, जो पिछले एक दिन के मुकाबले ज्यादा हुए हैं। देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,59,237 हो गया है। देश में कोरोना का रिकवरी रे 98.33 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से अधिकतम है। देश में एक्टिव मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं। पिछले 53 दिनों से कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट (0.89 प्रतिशत) 2 प्रतिशत से नीचे है। इसके अलावा देशभर में कोरोना की पहचान करने के लिए टेस्टिंग जारी है, जिसके तहत अब तक कुल 63.71 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा देने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अब तक कुल 120.27 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।
राज्यों को लिखा गया पत्र
       स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को 13 राज्यों को चि_ी लिखकर कोरोना टेस्टिंग की घटती तादाद पर चिंता जताते हुए इसमें तेजी लाने की अपील की है। चि_ी में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में बंगाल सहित कई राज्यों में संक्रमण दर बढ़ रही है।  स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में लिखा कि टेस्टिंग ठीक से नहीं की गई तो लोगों में संक्रमण फैलने का सही अनुमान लगाना मुश्किल होगा। उन्होंने बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव स्वरूप निगम को पत्र लिखकर कहा कि जून 2021 तक रोजाना औसतन 67,644 टेस्ट किए जा रहे थे लेकिन इन्हें अब घटाकर 22 नवंबर तक 38,600 टेस्ट कर दिया गया है।

error: Content is protected !!