रायबरेल। विवाह समारोह में एक युवक द्वारा तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर संज्ञान लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
डीह थाना क्षेत्र के पूरे सूबेदार मजरे बारा गांव में एक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा पर डांस करते हुए तमंचा लहराने का एक युवक का तमंचा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुचा तो मामले की जांच शुरू की।डीह थानेदार रविंद्र सोनकर ने बताया कि दबिश देकर तमंचा लहराने वाला युवक चितरंजन यादव निवासी पूरे सूबेदार मजरे बारा थाना डीह को निनावां मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।उसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया गया है।
गिरफ्तार करने वालों में एसआई पंकज राज शरद, आरक्षी सुखराम यादव,करन चौरसिया,प्रेमवीर शर्मा,स्वामीनाथ दुबे शामिल रहे।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी