January 21, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

बगहा में पांच हज़ार लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, यूपी की चेक पोस्ट पार कर बिहार गयी थी ट्रक!

   

       बगहा। चंडीगढ़ से मुजफ्फरपुर जा रही एक ट्रक शराब को बगहा में यूपी से बिहार सीमा में प्रवेश करते ही मदरपुर चेक पोस्ट पर जब्त किया गया है. जब्त शराब की कीमत लाखों में बतायी जा रही है. यहां सवाल उठता है कि आखिर उत्तर प्रदेश पुलिस के चेक पोस्ट पर पुलिस क्या कर रही थी कि तमाम चेक पोस्ट को पार करते हुए शराब की ट्रक बिहार चली गयी।
       बगहा पुलिस के अनुसार सोमवार को शराब की बड़ी खेप जब्त हुई है. जब्त की गयी शराब की कीमत लाखों रुपये में बतायी जा रही है. उत्तरप्रदेश-बिहार सीमा के मदनपुर चेक पोस्ट से ट्रक में लायी गयी पांच हज़ार लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी कर पुलिस ने अंतरप्रांतीय गिरोह का खुलासा हुआ है. शराब की खेप बोरियों में भरे मैट के नीचे छुपाकर रखी गयी थी. पकड़े गये ट्रक पर वेस्ट बंगाल का नम्बर प्लेट लगा हुआ है.
      बताया जाता है कि मदनपुर चेक पोस्ट के पास जैसे ही पुलिस ने रोका चालक और उपचालक फरार हो गये. जब मैट से भरे बोरियों को उतारा गया तो उसके नीचे से 582 कार्टून शराब रखे गए मिले।
       बताते चले यहां बिहार में जाने से पहले उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पड़ने वाले पनियहवा मुख्य सड़क पर दो चेक पोस्ट बने है पहला तो हनुमानगंज थाने का इसके बाद अंितम पोस्ट शालिकपुर जो खड्डा थाने का है इस के कुछ ही दूरी बाद बिहार सीमा शुरू हो जाती है, ऐसे में शराब से भरी ट्रक कई थानों व चेक पोस्ट का पार करते हुए हनुमानगंज थाने की चेक पोस्ट व शालिकपुर चेक पोस्ट का कैसे पार कर गयी जांच का विषय है। क्यों कि युपी के शालिकपुर के बाद बिहार सीमा में मदनपुर चेक पोस्ट पड़ता है और वहां शराब से भरी ट्रक पकड़ी गयी।

error: Content is protected !!