उत्तरकाशी। जिले में गत बुधवार देर रात से बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी है। गंगोत्री,यमुनोत्री धाम समेत जिले के 100 से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं। जिससे स्थानीय लोगों का जनजीवन एक बार फिर अस्त व्यस्त हो गया है। जिले में गत बुधवार सुबह से आसमान में काले बादल छाये रहे। लेकिन देर रात को मौसम ने करवट बदली और बारिश व बर्फबारी शुरू हुई। जिसके बाद गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल, मुखबा, धराली, सुक्की, जसपुर, पुराली,दयारा बुग्याल, डोडीताल, नचिकेता ताल,चौरंगी खाल, सकूर्णा, मानपुर, अलेथ, किशनपुर, कंकराड़ी, रॉडी टॉप, जानकीचट्टी, खरसाली व मोरी ब्लॉक के सांकरी, जखोल, ओसला, गंगाड़, ढाटमीटर, लिवाड़ी, फिताड़ी, नैटवाड़, मोरी खरसाली, बंगाण सहित आराकोट,चिंवा सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्र के करीब 100 से अधिक गांव पूरी तरह बर्फ से ढक गए हैं।
बर्फबारी से जनपद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे बचने के लिए लोगों ने अलाव और हीटर का सहारा लेना शुरू कर दिया है। मोरी ब्लॉक के स्थानीय निवासी भगत सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र के 40 से अधिक गांव बर्फ के ढक गए हैं। भारी बर्फबारी के कारण लोग अपने घरों से बाहर नही निकल पा रहे हैं।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती