October 6, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

2023 Upcoming Bollywood Movies: 2023 में बॉलीवुड की होगी इन एक्शन फिल्मों के साथ जोरदार शुरूआत!, साउथ के KGF और RRR जैसी फिल्मों को देगी टक्कर

2023 Upcoming Bollywood Movies: 2023 में बॉलीवुड की होगी इन एक्शन फिल्मों के साथ जोरदार शुरूआत!, साउथ के KGF और RRR जैसी फिल्मों को देगी टक्कर

2023 Upcoming Bollywood Movies, 2023 Upcoming Movies, Film, Shah Rukh Khan – Indian actor, January Month, Upcoming Bollywood Movies, 2023 Upcoming Movies In India, Bollywood Upcoming Movies In 2023, Upcoming Bollywood Movies In 2023, Upcoming Movies 2023 January

साउथ की फिल्मों से सीख लेते हुए बॉलीवुड में भी एक्शन फिल्मों की जैसे बारिश सी शुरू होने वाली है। साउथ ने KGF और RRR जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं जो कि कोर एक्शन थीं।

साल 2022 के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। टॉप 10 फिल्मों की बात करें तो साल 2022 की IMDB लिस्ट में बॉलीवुड की सिर्फ ही फिल्म शुमार रही। इस फिल्म का नाम था- द कश्मीर फाइल्स। लिस्ट में बाकी की 9 फिल्में साउथ की थीं। लेकिन साल 2023 के लिए बॉलीवुड ने जोरदार तैयारी की है। उम्मीद है कि नए साल की शुरुआत काफी जोरदार रहेगी।

2023 Upcoming Bollywood Movies: In 2023, Bollywood will start strongly with these action films! Will give competition to South’s films like KGF and RRR

जनवरी 2023 में रिलज होने वाली फिल्म
साउथ की फिल्मों से सीख लेते हुए बॉलीवुड में भी एक्शन फिल्मों की जैसे बारिश सी शुरू होने वाली है। साउथ ने KGF और RRR जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं जो कि कोर एक्शन थीं। बॉलीवुड भी अब इसी राह पर आगे बढ़ता नजर आ रहा है। साल की शुरुआत में 13 जनवरी को अर्जुन कपूर की मल्टी स्टारर फिल्म ‘कुत्ते’ रिलीज होगी जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है।

तेहरान से होगी फिल्म गांधी की टक्कर
इसके बाद 20 जनवरी 2023 को सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म Mission Majnu आएगी और 25 जनवरी को शाहरुख खान अपनी मेगा बजट मूवी पठान लेकर आ रहे हैं। इसके बाद 26 जनवरी को Gandhi Godse – Ek Yudh और जॉन अब्राहम की फिल्म Tehran रिलीज होगी। जाहिर तौर पर इन फिल्मों को साउथ और हॉलीवुड फिल्मों से भी कॉम्पटीशन मिलेगा, लेकिन क्या वो फिल्में बॉलीवुड को शिकस्त दे पाएंगी।

साल 2023 में जनवरी में रिलीज होंगी ये फिल्में-
Kuttey, Lakadbaggha, Mission Majnu [digital release only], Pathaan, Gandhi Godse – Ek Yudh, Tehran

error: Content is protected !!