बांदा। 2 दिन पहले ही पैलानी थाना के अंतर्गत स्कूटी और कार के आमने सामने टक्कर से किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष महिला रश्मि सिंह निवासी जसपुरा की मौत हो गई थी। जिस पर मृतक के देवर राजन सिंह की तहरीर पर पैलानी थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया था। जिसमें कार सवार सोम प्रकाश सिंह के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था जो शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे।
इस मामले में आज एक नया मोड़ देखने को मिला जहां आज विवेचना के दौरान पूछताछ के लिए मृतक के पति मदन सिंह को थाना बुलाया गया था। वहीं पर पहले से ही बैठे महिला का दूसरा पति का नाम सुनकर थाने में हड़कंप मच गया। हड़कंप मचने पर जानकारी हुई वही मृतक महिला के पहले पति ने बताया कि महिला की पहली शादी पैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डांडामऊ में हुई थी जिसके दो बच्चे हैं आज से लगभग 9 साल पहले महिला ने अपने पहले पति को तलाक देकर जसपुरा के रहने वाले मदन सिंह के साथ शादी की थी जो 9 साल से उसी के साथ रहती थी जिसका 15 /12/21को तहसील मैं किसान यूनियन की बैठक में जा रही थी तभी अचानक तेज रफ्तार कार सवार ने गाड़ी चढ़ा कर कुचल दिया था जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी वही देवर की तहरीर पर मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था वही भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरदत्त पांडे ने 1000000 रुपए मुआवजे की मांग की थी जिसको सुनकर आज पहला पति भी दोनों बच्चे लेकर थाने पहुंच गया जहां पर हड़कंप मच गया। जब मृतक के वर्तमान पति मदन सिंह ने पैलानी थाना में सारे कागज दिखाएं तभी जाकर दूसरा पति वहां से गया जबकि 9 साल से लगातार मृतक रश्मि सिंह अपने पति मदन सिंह के साथ जसपुरा में रहती थी जिसके पास पहचान पत्र आधार कार्ड बैंक पासबुक तलाक का कागज सहित रजिस्टर की नकल मौजूद है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग