March 12, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

सांसद पर हुए हमले से व्यापारियों में आक्रोश

 

      सुलतानपुर। प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता जी के ऊपर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में सुल्तानपुर जनपद का व्यवसायी वर्ग उद्वेलित है।
         व्यवसाइयों की बैठक में व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनीष साहू ने इस आपराधिक कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि इससे पहले भी सांसद को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है और अब उनपर प्राणघातक हमला होना दुर्भाग्य पूर्ण है।सरकार से आग्रह है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें। ऐसी घटनायें अपराधियों के हौसलो को बढ़ाती है ।
          प्रतापगढ़ जैसे इलाके से किसी व्यापारी समाज के प्रतिनिधि का सांसद चुना जाना कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा था। लोकतंत्र के फैसले को हमले से चुनौती देने की हरकत हमारा व्यवसायी समाज किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रदेश सरकार अपराधियों को गिरफ्तार कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाये अन्यथा व्यापारी समाज इस हमले के खिलाफ सड़क पर आंदोलन को बाध्य होगा।
             बैठक में मौजूद समाजसेवी अजय साहू,श्याम बहादुर गुप्ता,हिमांशु गुप्ता,प्रवीन अग्रहरि,उन्नत साहू,अखिलेश जायसवाल, अंकित साहू और तमाम लोगो ने शासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!