पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे के राबोडी थाना क्षेत्र में नाश्ता नहीं परोसे जाने से नाराज एक ससुर ने अपनी बहू को गोली मार दी। इस घटना के बाद पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस ने बताया कि राबोडी इलाके की रहने वाली 42 वर्षीय महिला के पेट में गोली लगी है। उसे तुरंत अस्तपाल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। राबोडी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संतोष घाटेकर ने कहा कि आरोपी काशीनाथ पांडुरंग पाटिल (76) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 506 (आपराधिक भयादोहन) के अलावा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी आरोपी को गिरफ्तार किया जाना है।
पुलिस अधिकारी ने आरोपी की दूसरी बहू की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि घटना गुरुवार को सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर हुई। शिकायत में कहा गया है कि जब पीड़िता ने चाय के साथ नाश्ता नहीं दिया तो आरोपी नाराज हो गया। बुजुर्ग ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और बहू को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गई।
More Stories
Petrol Pump Business Plan – पेट्रोल पंप खोलने का मिल रहा है मौका, लाखों में होगी कमाई, जाने कितना आएगा खर्च
High Court Big Comment – हाई कोर्ट की बड़ी टिप्पणी : कई देशों ने कम की सहमति से शारीरिक संबंध बनाने की उम्र, हमें भी करना चाहिए विचार
Another Big Blow to Gautam Adani: गौतम अडानी को एक और बड़ा झटका, अब यहां से भी बाहर होगा सकता हैं Adani Enterprises का शेयर, ये हैं बड़ी बजह