ज्यूरिक । कई बार शारीरिक संबंध बनाते वक्त खेले जाने वाले खेल प्यार और रोमांच की चाहत में मौत की वजह बन जाते हैं। कुछ लोग इन गेम्स को मस्ती और कुछ अपनी आपराधिक फितरत को छिपाने के लिए करते हैं। इस प्रकार का मामला स्विट्जरलैंड में सामने आया है। यहां की कोर्ट जल्द ही उस मामले में सजा सुना सकती है जिस केस में एक बाऊंसर अपनी गर्लफ्रेंड के शारीरिक संबंध बनाते समय इतना क्रूर हो गया कि लड़की की मौत हो गई लेकिन बाऊंसर तब भी नहीं रुका और उसके शरीर के अंगों पर अत्याचार करता रहा।
     आरोपी का नाम मार्क शेजल है और मृतका का नाम है एना है। जांच में पता चला कि यह मामला हत्या का है लेकिन आरोपी इसे खेल खेल में जान गंवाने का रूप देना चाहता था। एना एक अरबपति परिवार से थी और शेजल एक पब में बाऊंसर था। दोनों एक-दूसरे को डेट करते थे। एक दिन दोनों एक होटल में गए। उनके कमरे से देररात तक लड़ाई झगड़े और चीखने की आवाजें आती रहीं। कमरे से एना रीड की लाश मिली जबकि इस मामले में शेजल को गिरफ्तार किया गया। शव के पोस्टमार्टम से पता चला कि एना की मौत गला घोंटने से हुई थी। उसके शरीर पर छोटे कट के निशान थे साथ ही फ्रैक्चर भी हुए थे। शेजल ने सुनवाई के दौरान कहा था वह शारीरिक संबंध बनाने से जुड़े एक फन और हिंसक गेम को खेल रहे थे जब एना की हड्डी टूट गई। इसके बावजूद बाऊंसर उसे डाक्टर के पास ले जाने की बजाय उससे संबंध बनाता रहा। लड़की की मौत के बाद उसके क्रेडिट कार्ड, एटीएम आदि गायब थे जिन्हें चुराने का आरोप बॉयफ्रेंड शेजल पर लगा। गौरतलब है कि शेजल पर 40 लाख रुपये से अधिक का कर्ज था. ऐसे जब उसे पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड के खाते में 25 लाख रुपये से अधिक है, तो उसने इन पैसों को हड़पने की प्लानिंग की। 

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                              

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
ENG vs IND 3rd Test – भारत के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की धीमी शुरुआत, जो रूट शतक से एक रन दूर
Earthquake – भूकंप के जबरदस्त झटके से फिर हिली धरती
IND vs ENG World Cup 2023 : INDIA vs ENGLAND का धमाकेदार मुकाबला, क्या जीत का छक्का लगाएगी टीम इंडिया या इंग्लैंड करेगा पलटवार!