सुलतानपुर। रविवार की रात हलियापुर थाना क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में उस समय अफरातफरी मच गई जब पंडाल में आग लग गई। वहीं इस अफरातफरी के बीच एक युवक झुलसा भी है। जैसे-तैसे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब कहीं जाकर लोगो ने राहत की सांस लिया। मिली जानकारी के अनुसार हलियापुर थाना के डोभियारा गांव की है। रविवार की रात गांव निवासी परशुराम यादव पुत्र रामनाथ की पुत्री का वैवाहिक कार्यक्रम आयोजन था। कार्यक्रम परशुराम के द्वार पर ही आयोजित था इसके लिए बड़ा टेंट लगाया गया था। भंडारी लोग द्वार पर स्थित बड़े छप्पर के नीचे गैस सिलेंडर से भोजन बना रहे थे।
इसी दौरान सिलेंडर लीक हो गया और आग की लपट उठने लगी। देखते ही देखते लपट की चपेट में पूरा छप्पर आ गया। इससे शादी समारोह में भगदड़ मच गई। फिलहाल किसी सूरत रिश्तेदार व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। लेकिन छप्पर के नीचे रखें भोजन बनाने की सामग्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वही आग बुझाने के दौरान एक युवक खौलते हुए तेल में गिरने के कारण झुलस गया है।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन