बस्ती । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अयाज अहमद ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का सघन भ्रमण करने के बाद बताया कि लोगों के दिलों में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है। यहां जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से अयाज अहमद ने कहा कि भाजपा लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है। मतदाता भाजपा के मुखौटों को समझ चुके हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव की रूझान मिलने लगा है कि समाजवादी पार्टी सहयोगी दलों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की ओर बढ चली है। सपा नेता अयाज ने कहा कि सपा की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान भाजपा के दिग्गज नेता लाल टोपी, लाल रंग के बहाने सपा को घेरना चाहते हैं किन्तु उन्हें शायद यह नहीं पता कि हिन्दु, मुसलमान, सिख, इसाई समाज के सभी लोगों के खून का रंग लाल है। यही मेहनतकश लोग बदलाव लेकर आयेंगे।
अयाज अहमद ने कहा कि कि बस्ती सहित उत्तर प्रदेश की जो हालत है उसकी जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी है। प्रदेश में जिस तरीके से अराजकता का माहौल व्याप्त है, लोगों का रहना दूभर हो चुका है। आशा की किरण अब सिर्फ समाजवादी पार्टी की ओर दिखती है, जिसके सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। कहा कि भाजपा ने प्रदेश के भाई चारे, एकता को अलग-अलग करने के लिये पूरी ताकत लगा दिया है किन्तु इस बार उनके मंसूबों को मतदाता सफल नहीं होने देंगे। जनता भाजपा सरकार से बुरी तरह से त्रस्त है और उससे छुटकारा चाहती है। समाजवादी पार्टी ही वह दल है जो प्रदेश को इस अराजकता के माहौल से बाहर निकाल सकता है। इसके लिये मतदाता कमर कस चुके हैं।


More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी