लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में लगभग 17 वीं बार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। रोजगार के नाम पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ होर्डिंग/बैनर लगाकर झूठा प्रोपोगेंडा फैलाते रहे और आज पुनरू यूपी टीईटी का पेपर आउट हो गया।उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया चेयरमैन पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी के पेपर लीक होनें पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की आदित्यनाथ सरकार को नौजवान विरोधी बताया। सिद्दीकी ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 लाख नौकरियों के वादा किया था लेकिन सरकार आज तक कोई भी भर्ती परीक्षा बिना पेपर लीक करवाये सकुशल संपन्न नही करा पाई। यही कारण है कि भाजपा सरकार होर्डिगों में 4.5 लाख नौकरियों को देने का दावा करती है लेकिन जब प्रदेश का नौजवान सूचना के अधिकार के माध्यम से सरकार से जानकारी मांगते हैं तो सरकार सूचना देने से मना कर देती है।
पूर्व मंत्री सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार के गठन के साथ ही 19 मार्च 2017 के बाद से पेपर लीक की शुरुआत हो गयी। परीक्षा के प्रश्न पत्र आउट होते रहे, और भाजपा सरकार नौकरियां देने का झूठा प्रोपेगेंडा फैलाती रही। 23 अगस्त 2017 को पुलिस सब इंस्पेक्टर (2704) पदों की भर्ती का ऑनलाइन पेपर हैक हुआ। आगरा के ओम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट से 7 लोग गिरफ्तार किए गए, लेकिन सरकार ने कोई सबक नही लिया। पेपर लीक गिरोह को रोकने के कोई ठोस इंतजाम नही किये गये। पुनः फरवरी 2018 में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन जे0ई0 का पेपर लीक हो गया। जिस भर्ती का आयोजन स्वयं सरकार की संस्था विद्युत लोक सेवा आयोग ने किया था। दोबारा अप्रैल 2018 में फिर से यूपी पुलिस का परीक्षा निरस्त करना पड़ा क्योंकि गलत पर्चा बांट दिया गया। इससे पता चलता है कि भाजपा की नौजवानों के भविष्य को लेकर कोई रुचि नही रही।
श्री सिद्दीकी ने कहा कि जिस सरकार के शिक्षामंत्री अपने भाई को नौकरी दिलाने में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार करने के बाद, अभी तक अपने पद पर बरकरार हैं। सरकार उन्हें हटा नहीं पाई तो आखिर ऐसे में भर्ती प्रक्रिया कैसे पारदर्शी हो ? इसीलिए प्रदेश में भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार नौकरियों में बढ़ता जा रहा है। 15 जुलाई 2018 में सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा पेपर लीक हो गया और ये सिलसिला यही नही रुका। एक सितंबर 2018 को नलकूप ऑपरेटर का पेपर आउट हो गया। जिसमें मेरठ से 11 लोग गिरफ्तार किए गए।
पूर्व मंत्री श्री सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री रासुका की बातें सिर्फ भाषणों से करते रहे और नौजवानों के भविष्य बर्बाद करते रहे। भ्रष्टाचार का सिलसिला यही नहीं रुका, अगस्त में स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी प्रोन्नत परीक्षा में धांधली हुई,बिना टाइप के टेस्ट के लोगों को पास कर दिया गया। जांच में पुष्टि के बाद भी निदेशक पूजा पांडेय पर कोई कार्यवाही नही हुई। सिपाही की 41520 सिपाही परीक्षा भर्ती का पेपर आउट हो गया, जिसमें 10 लाख नौजवानों ने आवेदन किया था। फरवरी 2018 में फिर से यूपी प्रोजेक्ट पावर कारपोरेशन की 2849 पदों का पेपर लीक हो गया। अगस्त 2021 में अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा कराए गए पीईटी ( प्राइमरी एलिजबिल्टी टेस्ट ) का पेपर भी लीक हो गया, जबकि परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही थी। 17 अक्टूबर को सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के आरोप लगे, लेकिन सरकार ने जांच कराने के बजाय नकल माफिया को बचाने के लिए पर्दा डाल दिया। जुलाई 2020 में हुई 69000 शिक्षक भर्ती का घोटाला सभी को पता है। इलाहाबाद में नकल माफिया और भाजपा नेता चंद्रमा यादव को पुलिस ने पकड़ा, लेकिन उसे बचाने को जांच कर रहे आई0पी0एस0 पुलिस अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया।कांग्रेस मीडिया चेयरमैन श्री सिद्दीकी ने कहा कि अगस्त 2021 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड. का पेपर प्रयागराज से लीक हो गया और सरकार अपनी झूठी छवि चमकाती रही। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार का जंगलराज इस कदर व्याप्त हो गया है कि प्रदेश में भाजपा सरकार की नकारापन से एनडीए तक का पेपर भी लीक हो गया, नीट का पेपर वाराणसी से लीक हो गया, एसएससी का पेपर लीक हो गया, और सरकार ने भ्रष्टाचारी चेयरमैन को 2 साल का सेवा विस्तार दे दिया गया। सी0बी0आई0 जांच की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया लेकिन कोई कार्यवाही नही।
श्री सिद्दीकी ने कहा कि आज से पहले भी 7 अगस्त 2021 को अम्बेडकर नगर में टीजीटी का पेपर लीक होने के बाद भी भाजपा सरकार ने कोई सबक नही लिया। जिसका परिणाम है, कि आज पुनरू भाजपा सरकार की विदाई के समय यूपीटीईटी का पेपर लीक होना यह दर्शाता है कि भाजपा को नौजवानों के रोजगार और उनके भविष्य की कोई चिंता नहीं है। मुख्यमंत्री जी आप सिर्फ विज्ञापनों में झूठा प्रोपोगेंडा फैलाते रहे। जबकि मुख्यमंत्री सच्चाई यह है कि हर मोर्चे पर आप और आपकी सरकार विफल हुई है। उत्तर प्रदेश को संभाल पाना आपकी बीजेपी सरकार के बस की बात नही है। कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी जी ने 20 लाख सरकारी नौकरियों की प्रतिज्ञा की है। कांग्रेस सरकार बनते ही हम नौजवानों को 20 लाख नौकरियां देंगे। उत्तर प्रदेश का नौजवान भाजपा सरकार से प्रताड़ित होकर ऊब चुका है, नौजवानों ने अब तय कर लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर कर बीजेपी का सफाया करेगा।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश