बांदा। गुजरात से लौटे युवक ने शुक्रवार रात कमरे के अंदर बिजली की केबिल से छत के छल्ले पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो मौके पर पहुंचे घरवालों ने देखा, कुंडी खटखटाई। हरकत न होने पर परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंचे। देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। घरवालों का कहना है कि मृतक पिता पर हुए कर्ज से परेशान था। इतना ही नहीं उसके ताऊ ने जमीन भी हड़प ली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जसपुरा थाने के गौरीकलां गांव निवासी हिमांशु (23) पुत्र मुकेश सिंह गुजरात की एक फैक्ट्री में काम करता था। वह दो दिन पहले गुजरात से अपनी बहन के घर जामू कानपुर आया। शुक्रवार की दोपहर वह गांव आया था। रात को खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। सुबह होने पर जब वह बाहर नहीं निकला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। घरवालों ने कुण्डी खटखटाई, लेकिन वह कमरे से बाहर नहीं निकला। किसी तरह दरवाजा खोलकर कमरे के अंदर पहुंचे घरवालों ने देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। घरवालों ने बताया कि मृतक के पिता मुकेश ने पांच वर्ष पहले इलाहाबाद बैंक शाखा बबेरू से केसीसी के जरिए सात लाख रुपए कर्ज लिया था। किसी तरह से वह कर्ज की भरपाई नहीं कर पाया था। इतना ही नहीं हिमांशु के ताऊ ने मुकेश की करीब 30 बीघा जमीन भी हथिया लिया था। जिससे हिमांशु परेशान रहता था। कर्ज और जमीन हड़पने से परेशान होकर हिमांशु ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हिमांशु अपने पिता की इकलौती संतान था।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक