January 29, 2026

UP One India

Leading Hindi News Website

बाल बन्दी गृह में बाल बन्दी रोहित की फांसी के फंदे पर झूलती मिली लाश, सिटी मजिस्ट्रेट करेंगे मामले की जांच

          बुलंदशहर। बाल बन्दी गृह में बाल बन्दी रोहित की फांसी के फंदे पर झूलती लाश मिली है, 15 दिन पूर्व बन्दी गृह से फरार हुए 5 बाल बन्दियों में से रोहित भी एक था, रोहित ने हापुड़ पुलिस के सामने सरेंडर किया था, हापुड़ पुलिस ने रोहित को दोबारा बुलंदशहर बाल बन्दी गृह पहुंचाया था।
  बन्दी गृह प्रशासन का दावा है कि बन्दी रोहित ने सुसाइड किया है, रोहित अमरोहा जनपद का रहने वाला था, परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है,बुलंदशहर डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को इस मामले की जांच सौंपी है।

error: Content is protected !!