कुशीनगर। पत्नी व बच्ची ने पति को दूसरा निकाह होते देख काफी विरोध किया लेकिन दूल्हा बने पति ने दूसरी युवती के साथ निकाह कर विदाई करा ली, इस दौरान विरोध करने पर दोनों के बीच मारपीट भी हुई, यह मामला है कसया थाना क्षेत्र के पतया गांव के टोला नंदाछपरा का, वैसे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया।
     मिली जानकारी के अनुसार तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के रज्जब पिपरा निवासी सहाना खातून की शादी वर्ष 2006 में देवरिया जिले के पोखरभिंडा बंजरिया निवासी नियाज शाह से हुई थी, सहाना खातून की एक 10 वर्ष की एक बेटी है, वही सहाना खातून को सूचना मिली कि उसका पति नियाज शाह कसया थाना क्षेत्र के पतया गांव के टोला नंदाछपरा में दूसरी लड़की से निकाह करने जा रहे हैं, ऐसे में सहाना खातून बुधवार की रात मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगी, जिससे हंगामा शुरू हो गया और देखते-देखते दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी, सहाना खातून व उसकी बेटी ने नियाज शाह से काफी मिन्ने भी कि लेकिन उसने दूसरी पत्नी से भी निकाह कर विदाई भी करा ली।
   इस मामले में पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                              
 
                   
                   
                   
                  
More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन