March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

नौटंकी देखकर घर लौटे पति का पत्नी में हो गया झगडा, फांसी लगाकर दे दी जान

     

      बांदा। गिरवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव में पत्नी से झगड़ा करने के बाद युवक ने मवेशीबाड़े में छप्पर की धन्नी में दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह पहुंचे घरवालों ने देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
   बड़ोखर बुजुर्ग गांव निवासी रामनरेश (30) पुत्र लल्लू वर्मा ने शुक्रवार की भोर मवेशीबाड़ा में छप्पर की धन्नी में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह मवेशीबाड़े पहुंचे पिता ने देखा तो बेटे का शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही वह चीख पड़ा। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन फंदा काटकर शव को नीचे उतार लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों से सवाल जवाब करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के छोटे भाई हरीनरेश ने बताया कि रामनरेश ईंट की पथाई का काम करता था। वह जून माह में हरियाणा से वापस लौटा था। शराब पीने का आदी था। गुरुवार की शाम खाना बनाने को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। वह नाराज होकर घर से निकल आया। गांव में हो रही नौटंकी देखता रहा। शुक्रवार की भोर रामनरेश अपने घर न जाकर मवेशीबाड़े पहुंचा और वहां पर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अपने पीछे पत्नी आरती के अलावा चार लड़की छोड़ गया है।

error: Content is protected !!