रुड़की। नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ फिर अभियान चलाया। निगम टीम ने नालों के ऊपर हुए कब्जे हटाए। इससे बरसात से पूर्व नालों की सफाई की जा सकेगी।
मानसून से पहले नगर निगम की ओर से नाला सफाई का काम चल रहा है। कई जगह नालों के ऊपर अतिक्रमण किया गया है। कुछ जगह स्लैब डाले गए हैं तो कुछ जगह बड़े नालों पर पक्का अतिक्रमण कर दिया गया है। जिससे नालों की सफाई नहीं हो पा रही है। रुड़की में ड्रेनेज प्लान नहीं है। शहर के दस बड़े और करीब साठ छोटे-मध्यम स्तर के नालों के जरिए ही बरसात का पानी निकलता है।
इन नालों की भी सफाई नहीं हो पाएगी तो जलभराव से लोगों को जूझना पड़ेगा। शहर में पहले ही कई जगहों पर हल्की बारिश में ही जल भराव की स्थिति बन जाती है। नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है। सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ ही नालों के ऊपर किए गए कब्जों को भी हटाया जा रहा है।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती