सहारनपुर। सरसावा पुलिस ने इंडियन ऑयल की भूमिगत पाइप लाइन से तेल चोरी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरनगर के जिला आपूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार शुक्ला सहित 14 लोगों की गिरफ्तारी कर लिया है।
बताते चले कुछ दिन पूर्व इंडियन ऑयल पाइपलाइन से डीजल व पेट्रोल चोरी करने का मामला प्रकाश में आया था जिसमें जनपद सहारनपुर की पुलिस ने सरसावा क्षेत्र से 12 लोगों की गिरफ्तारी भी की थी जिसके बाद पुलिस इस मामले में और ज्यादा खुलासे के लिए तत्परता से लगी रही, जिसके बाद तेल चोर गैंग ने एक अधिकारी की पैसे लेकर मिलीभगत की पुलिस को जानकारी दी थी, जिसके बाद कल सहारनपुर पुलिस ने मुजफ्फरनगर से डीएसओ बृजेश कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया था।
सहारनपुर के एसपी सिटी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गैंग इंडियन आयल की भूमिगत पाइप लाइन से पेट्रोल डीजल चोरी करके उन पेट्रोल पंप पर बेचते थे जिनके लाइसेंस निरस्त हो चुके थे और डीएसओ बृजेश कुमार शुक्ला इस गैंग के साथ मिले हुए थे और पैसे लेकर यह काम करवाया करते थे, इससे पहले भी बीके शुक्ला 2015 में भी पहले थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर से भी करप्शन एक्ट मे भी जा चुके है और डीसीआर में यह मामला भी प्रकाश में आया है कि डीएसओ द्वारा एक रिटायर चपरासी से लगातार डीएसओ की बात होती रहती थी फिलहाल डीएसओ को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब तक डीएसओ समेत 14 लोगों की गिरफ्तारी इस मामले में हो चुकी है और एक व्यक्ति अभी वांछित चल रहा है!


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन