September 19, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

तालिबान पर किसकी होगी कमान, सरकार बनाने की तैयारी पूरी

  


( Kabul Airport News )  ( afghanistan news today )  ( kabul airport news )  

        अफगानिस्तान। 20 साल बाद अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अब तालिबान की सरकार बनाने की तैयारी में लग गया है।  तालिबान और अन्य अफगान नेता तालिबान के शीर्ष आध्यात्मिक नेता के नेतृत्व में एक नई सरकार और कैबिनेट के गठन पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं। इसके मुताबिक मुल्ला बरादर जहां सरकार का मुख्य चेहरा होंगे वहीं हैबतुल्लाह अखुंदजादा गवर्निंग काउंसिल के हेड होंगे।

Read More- Kabul Airport Attack : ‘चारो तरफ बिखरी लाशें, खून से भरा नाला’, सामने आया डरावना वीडियो

 

     तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के सदस्य बिलाल करीमी ने कहा कि इस्लामिक अमीरात (अफगानिस्तान का नया नाम) के नेताओं, पिछली सरकार के नेताओं और अन्य प्रभावशाली नेताओं के साथ एक समावेशी अफगान सरकार बनाने पर विचार-विमर्श का दौर आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया है। सरकार गठन को लेकर वे एक आम सहमति पर पहुंच गए हैं। हम एक कामकाजी कैबिनेट और सरकार की घोषणा हफ्तों में नहीं बल्कि कुछ ही दिनों में करने वाले हैं।
error: Content is protected !!