March 14, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

तालिबान ने की स्वतंत्र होने की घोषणा, गोलियां चलाकर मनाया जश्न

          

( Kabul Airport News )  ( afghanistan news today )  ( kabul airport news )  
        काबुल । अमेरिका ( America ) ने तय समय से पहले ही अफगानिस्तान ( Afghanistan ) पूरी तरह से छोड़ दिया है। इसके साथ ही यहां 20 साल के अमेरिकी मिशन का अंत हो गया। अफगानिस्तान ( Afghanistan ) पर अब पूरी तरह से तालिबान का कब्जा हो गया है। अब तालिबान ने देश से अमेरिकी बलों की पूर्ण वापसी के बाद अफगानिस्तान ( Afghanistan ) के पूरी तरह स्वतंत्र होने की घोषणा की।
 

        तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने मंगलवार तड़के कहा कि सभी अमेरिकी सैनिक काबुल हवाईअड्डे से रवाना हो गए। अब हमारा देश पूरी तरह स्वतंत्र है। तालिबान के लड़ाकों ने अमेरिकी विमानों को सोमवार देर रात रवाना होते देखा और फिर हवा में गोलियां चलाई और अपनी जीत का जश्न मनाया। अफगानिस्तान से सेना वापसी पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान जारी कर कहा कि अब अफगानिस्तान ( Afghanistan ) में हमारी 20 साल की सैन्य उपस्थिति समाप्त हो गई है।
 

      बाइडन ( Joe Biden ) ने कहा, अब, अफगानिस्तान में 20 साल पुरानी हमारी सैन्य मौजूदगी समाप्त हो गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान से समय-सीमा (31 अगस्त) के भीतर सैनिकों की सुरक्षित वापसी के लिये सशस्त्र बलों का धन्यवाद किया।
     बाइडन ( Joe Biden ) ने कहा कि वह मंगलवार को देश को संबोधित करंगे। उन्होंने कहा, अभी के लिए, मैं इतना ही बताना चाहूंगा कि योजना के अनुसार हमारे अभियान को सम्पन्न करने के लिए जमीनी स्तर पर मौजूद सभी ज्वाइंट चीफ तथा हमारे सभी कमांडर ने सर्वसम्मति से सिफारिश की थी। उनका विचार था कि हमारे सैन्य अभियान को पूर्ण करना हमारे सैनिकों के जीवन की रक्षा और आने वाले हफ्तों तथा महीनों में अफगानिस्तान छोडऩे को इच्छुक लोगों की संभावनाओं को सुदृढ़ करने का सबसे बेहतर तरीका है।
     राष्ट्रपति (  Prime Minister ) ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री से अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ निरंतर समन्वय स्थापित करने को कहा है ताकि युद्धग्रस्त देश छोडऩे को इच्छुक किसी भी अमेरिकी, अफगान सहयोगियों और विदेशी नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जा सके।

error: Content is protected !!