बांदा । डीजे में अश्लील गाने बजाने से मना करने पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों में डंडे चल गए। इसमें दोनो पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया। तीनो घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। एक घायल का कहना है कि पुलिस ने उनकी सुनी नहीं है। उन्हें डांट डपटकर भगा दिया।
कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर मुहल्ला निवासी बबलू के पुत्र का मंगलवार को जन्म दिन था। छत पर डीजे बज रहा था। डीजे में अश्लील गाने बजाए जा रहे थे। इस पर पड़ोसी इरफान (34) पुत्र अब्दुल रज्जाक ने कहा कि अश्लील गाने न बजाकर कोई दूसरे गाने बजा लो। इसी बात को लेकर दोनो के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों में डंडे चल गए। इसमें एक पक्ष के इरफान और उसका छोटा भाई सलमान (28), दूसरे पक्ष का विक्की (22) पुत्र शिवकरन घायल हो गए। शोरशराबा सुनकर मुहल्ले पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया। दोनो पक्षों को कोतवाली लाया गया। दोनो पक्षों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। इरफान का कहना है कि पुलिस ने उल्टा उसे डांट-डपटकर भगा दिया। इतना ही नहीं गाली-गलौज भी किया है। दोनो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन