बस्ती। शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में पूर्व सांसद राजाराम पाल ने मण्डलीय अखिलेश संदेश यात्रा ‘ जाति से जमात की ओर को सम्बोधित किया।
कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग जुल्म और छापों से नहीं डरने वाले। समूचे प्रदेश में सपा के पक्ष में लहर चल रही है। इससे भाजपा के लोग बुरी तरह से बौखला गये है। कहा कि सपा में ही सभी जातियों, धर्मों का समन्वय है और सभी वर्गो के लोग परिवर्तन का मन बना चुके है। बूथ स्तर के जमीनी कार्यकर्ता सूबे में सपा की मजबूत सरकार बनायेंगे।
पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि गांव से शहर तक बदलाव का सिलसिला जोर पकड़ रहा है। भाजपा के षडय़ंत्रों से सावधान रहना होगा। भले ही केन्द्र की सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिया हो, मौका पाते ही वह उद्योगपतियों के हित में फिर कानून बना सकती है। भाजपा के अहंकार को मतदाता तोडेगे।
सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि समाज के सभी वर्गो के लोग भाजपा के झूठ से ऊब चुके हैं, सपा के पक्ष में एकतरफा लहर चल रही है। यही कारण है कि भाजपा नेताओं के चेहरों पर बौखलाहट साफ-साफ नजर आ रही है। भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रैलियों में भीड़ भजे जुटा ले वह वोट नहीं पायेंगी। मतदाता उसे खारिज कर चुके हैं। उन्होने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर समीक्षा करते रहने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामललित चौधरी, दूधराम, जमील अहमद, जावेद पिण्डारी, हाफिज इलियास, अरविन्द सोनकर, गुलाम गौस, राजेन्द्र यादव, मो. जावेद, गुलाब सोनकर, अब्दुल मोईन, दीपक पाल, दिनेश पाल, तुलसीराम पाल, सतीश पाल, राजेन्द्र पाल, रघुवीर पाल, पवन पाल, पिन्टू पाल, मंजीत पाल, अनुपम पाल, पंचलाल पाल, अवधेश पाल, रोशनलाल पाल, सुनील पाल, रामतीरथ पाल, राजेश पाल, जितेन्द्र पाल के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी एवं पाल समाज के लोग मौजूद रहे।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन