मथुरा । यमुना एक्सप्रेस वे पर छह किलोमीटर तक आग का गोला बन कर ट्रक दौडता रहा। ट्रक चालक को अगर पीछे से आ रहे वाहन चालक आगाह नहीं करते तो उसकी जान भी संकट में पड सकती थी। ट्रक में आ लगने की खबर लगते ही चालक ट्रक से कूद कर भाग खडा हुआ। मौके पर पहुंचे एक्सप्रेस वे कर्मियों और पुलिसकर्मियों ने दकमक की मदद से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। इस दौरान घटना स्थल पर कुछ समय के लिए अफरा तफरी भी मच गई। यातायात भी प्रभावित हुआ। इसके बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू करा दिया।
घटना बुधवार की रात को करीब 12 बजे हुई, जब आगरा से नोएडा की ओर आ रहे ट्रक में माइल स्टोन 110 पर आग लग गई। ट्रक माइल स्टोन 104 जा कर रूक सका। ट्रक को चालक सचिन कुमार चलाता रहा।
माइलस्टोन ट्रक चालक सचिन कुमार और गाड़ी मालिक रामू निवासी इटावा ने बताया कि वह अपने ट्रक से चावल का दाना लेकर रायपुर से नोएडा जा रहा था। आग लगने से ट्रक में भरा हुआ करीब चार लाख रुपये का चावल का दाना खराब हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। मांट पुलिस आग लगने के मामले की जांच कर रही है।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश