सिसवा बाजार-महाराजगंज। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर गुरली रामगढ़वा रेलवे स्टेशन व खड्डा रेलवे स्टेशन के बीच आज शुक्रवार की दोपहर मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की कट कर दर्दनाक मौत हो गई, महिला की पहचान नहीं हो पाई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर गुरली रामगढ़वा रेलवे स्टेशन से खड्डा रेलवे स्टेशन की तरफ लगभग 200 मीटर दूर आज शुक्रवार की दोपहर मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक 26 वर्षीय महिला की कटकर मौत हो गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पाई, घंटों मशक्कत के बाद भी जब पहचान नहीं हुई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक