September 19, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

गलत और भड़काऊ जानकारी फैलाने के मामले में पत्रकार को 11 साल जेल

   

        बैंकाक। सैन्य शासन के अधीन म्यांमा में एक अदालत ने हिरासत में लिए गए अमेरिकी पत्रकार डैनी फेंस्टर को 11 साल जेल की सजा सुनाई है। फेंस्टर को गलत और भड़काऊ जानकारी फैलाने समेत कई आरोपों में दोषी पाया गया।
    वकील थान जाऊ आंग ने बताया कि ऑनलाइन पत्रिका श्फ्रंटियर म्यांमा्य के प्रबंध निदेशक फेंस्टर को अवैध संगठनों से संपर्क रखने और वीजा नियमों के उल्लंघन का भी दोषी पाया गया।
      पत्रकार को मई से हिरासत में रखा गया था और उस पर आतंकवाद रोधी कानून का उल्लंघन करने के दो अन्य मामले भी चल रहे हैं जो एक अन्य अदालत में विचाराधीन हैं। फेंस्टर पर इसके अलावा राजद्रोह का भी मामला चल रहा है।
   फेंस्टर को 24 मई को यांगून अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था जब वह अमेरिका की उड़ान में सवार होने वाले थे।
    वह अकेले विदेशी पत्रकार हैं जिन्हें गंभीर अपराध करने का दोषी पाया गया है। म्यांमा में सेना ने फरवरी में तख्तापलट कर आंग सान सू ची की चुनी हुई सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था।

error: Content is protected !!