March 12, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

खुलासा: 72 लाख रुपये रकम देख कर ज्वेलर्स के नौकर की नीयत हो गयी खराब

  

            बुलंदशहर। खुर्जा पुलिस और स्वाट टीम ने 72 लाख रुपये की फर्जी लूट का खुलासा किया है, नौकर ही ज्वेलर्स लूट का मास्टरमाइंड निकला, पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 66 लाख रुपये बरामद किया है।
     पुलिस का कहना है कि 72 लाख रुपये की मोटी रकम देख कर ज्वेलर्स के नौकर की नीयत खराब हो गई थी और 11 अक्टूबर को खुर्जा कोतवाली सिटी क्षेत्र के एनएच 91 अगवाल पुल पर 72 लाख रुपये की लूट का नाटक रचा गया था, जब कि ज्वेलर्स के नौकर ने 72 लाख रुपये की रकम को पहले ही ठिकाने लगा दिया था, पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 66 लाख रुपये बरामद किये है, और साजिश में शामिल 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया जिसमें ज्वेलर्स का नौकर भी शामिल।

error: Content is protected !!