December 30, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

कार व मोटरसाइकिल में हुयी टक्कर, मासूम बच्ची सहित तीन की मौत

 

          सुल्तानपुर । जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के चकारीभीट चौराहे पर आज सुबह करीब सात बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा कार तथा मोटरसाइकिल के बीच हुआ जिसमें आठ साल की मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।
             आपको बताते चलें कि कुड़वार थाना क्षेत्र के भण्डऱा मौहरिया निवासी पुष्पा देवी उम्र करीब (38) पत्नी चंदन कुमार, आरती उम्र करीब(8) पुत्री प्रेम चंद निषाद,विनोद कुमार उम्र करीब (22) पुत्र छोटेलाल निषाद अपने किसी करीबी रिश्तेदार के घर बल्दीराय थाना क्षेत्र के चंदीपुर गांव को बीते शनिवार को तेरहवीं में गये हुए थे। आज सोमवार की सुबह घर भण्डऱा मौहरिया के लिए आ रहे थे कि पारा चौराहे के पहले चकारीभीट के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही विनोद कुमार व पुष्पा देवी की मौत हो गई।
              जबकि आरती की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक पुष्पा देवी की शादी पाचोपीरन में चंदन कुमार निषाद के साथ हुई थी जो कि बीते दस सालों से अपने मायके भण्डऱा मौहरिया गांव में जमीन खरीदकर घर बनाकर रह रही थी। मृतक पुष्पा के दो बेटी और दो बेटा है। जिसमें दोनों बेटियों की शादी कर दी है। मृतक विनोद कुमार पुत्र छोटे लाल निषाद भण्डऱा मौहरिया के निवासी है। जो कि पुष्पा देवी का भतीजा है। छोटेलाल निषाद किसी मामले में जेल में बंद हैं। जिनके बड़े बेटे का नाम विनोद कुमार व दूसरे का नाम प्रवेश कुमार है। हादसे में मरने वाली मासूम बच्ची आरती पुत्री प्रेमचंद निवासी गांव राय बीगो, (पाण्डेय बाबा) थाना मोतिगरपुर है। जिसकी उम्र करीब आठ वर्ष है। जोकि मृतक महिला पुष्पा देवी की नातिन है।
               इस हादसे की सूचना मिलते ही बल्दीराय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी देते हुए बल्दीराय थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल कार को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पूरे परिवार में मातम-सा छा गया।

error: Content is protected !!