March 14, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

काबुल ब्लास्ट के जवाब में अमेरिकी ने आतंकियों के ठिकाने पर किया ड्रोन अटैक

 

Kabul Airport News   afghanistan news today    kabul airport news     Kabul Airport Attack 

        अफगानिस्तान- Afghanistan। काबुल ब्लास्ट ( Kabul Attack ) के बाद जवाब में अमेरिकी ( American ) सेना ने आतंकियों के खिलाफ ड्रोन अटैक किया हैं। 
 
 
         बताया जा रहा है कि मानवरहित विमान से नांगरहार में आतंकियो के ठिकाने पर अमेरिकी सेना ने हवाई हमले किए हैं। दावा है कि अमेरिकी सेना ने काबुल ब्लास्ट के साजिशकर्ता को भी ढेर कर दिया है।
 
 
    एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट से लोगों को हटने के लिए कहा है। अमेरिका को आशंका है कि काबुल एयरपोर्ट पर फिर से आतंकी हमला हो सकता हैं। पेंटागन की ओर से दावा किया गया है कि तय टारगेट को ध्वस्त कर दिया गया हैं।
 
error: Content is protected !!