कसया.कुशीनगर । एचडीएफसी बैंक के तत्वधान में आज रबिवार को क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सार्वजनिक स्थानों पर फलदार पौधो का पौधरोपण किया गया।
इस दौरान बैंक के कर्मचारियों ने मौजूद लोगों से कहा कि हम सभी का दायित्व है कि एक एक पौधा कहीं ना कहीं लगाएं जिससे ऑक्सीजन की कमी न हों पाए, बैंक कर्मचारी सत्य प्रकाश राव ने बताया कि हमारे बैंक की तरफ से हर वर्ष क्षेत्र के लगभग सभी गांव और कस्बों में पौधरोपण किया जाता है जिसमें फलदार आम लीची आंवला सागवान सहित सभी पौधे लगाए जाते हैं और लोगों को जागरूक भी किया जाता है कि आप सभी लोग पौधरोपण करें, जिससे देश में हो रही ऑक्सीजन की कमी दूर की जाए, इसी को लेकर हम सभी लोग अभियान चलाकर सभी दूरदराज जगहों पर और सार्वजनिक जगहों पर यह पौधारोपण का कार्यक्रम कर रहे है।
क्षेत्र के कस्बा कसया कुशीनगर अहिरौली राजा डुमरी चुरामन छपरा नरकटिया गोबरर्ही भठही रामबरचरगहा में आज जगह पर पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया और लोगों को जागरूक भी किया गया।
इस दौरान दीपक नरायन मिश्र सदीप निशांत सहबाज मनीष कुमार पकज राव संतोष जायसवाल आदि मौजूद रहे।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी