कसया.कुशीनगर । एचडीएफसी बैंक के तत्वधान में आज रबिवार को क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सार्वजनिक स्थानों पर फलदार पौधो का पौधरोपण किया गया।
इस दौरान बैंक के कर्मचारियों ने मौजूद लोगों से कहा कि हम सभी का दायित्व है कि एक एक पौधा कहीं ना कहीं लगाएं जिससे ऑक्सीजन की कमी न हों पाए, बैंक कर्मचारी सत्य प्रकाश राव ने बताया कि हमारे बैंक की तरफ से हर वर्ष क्षेत्र के लगभग सभी गांव और कस्बों में पौधरोपण किया जाता है जिसमें फलदार आम लीची आंवला सागवान सहित सभी पौधे लगाए जाते हैं और लोगों को जागरूक भी किया जाता है कि आप सभी लोग पौधरोपण करें, जिससे देश में हो रही ऑक्सीजन की कमी दूर की जाए, इसी को लेकर हम सभी लोग अभियान चलाकर सभी दूरदराज जगहों पर और सार्वजनिक जगहों पर यह पौधारोपण का कार्यक्रम कर रहे है।
क्षेत्र के कस्बा कसया कुशीनगर अहिरौली राजा डुमरी चुरामन छपरा नरकटिया गोबरर्ही भठही रामबरचरगहा में आज जगह पर पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया और लोगों को जागरूक भी किया गया।
इस दौरान दीपक नरायन मिश्र सदीप निशांत सहबाज मनीष कुमार पकज राव संतोष जायसवाल आदि मौजूद रहे।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग